---Advertisement---

शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा सीट के लिए भरा नामांकन, पत्नी ने किया विजय तिलक

By Shashikant Mishra

Published on:

---Advertisement---

रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन-विदिशा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया। नामांकन के पहले शिवराज सिंह ने रोड शो किया। इस दौरान उनका जगह-जगह फूल बरसाकर स्वागत किया गया। साथ ही मुस्लिम समाज के लोगों ने भी उनका भव्य स्वागत किया।
शुक्रवार को बीजेपी प्रत्याशी शिवराज सिंह रोड शो करते हुए दशहरा मैदान पहुंचे। इसके बाद वे कलेक्टर कार्यालय के रवाना हुए और नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उसके साथ पत्नी साधना सिंह, बेटा कार्तिकेय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचोरी, सांसद रमाकांत भार्गव, पूर्व मंत्री करन सिंह वर्मा, डॉ प्रभुराम चौधरी, सुरेंद्र पटवा, रामपाल सिंह राजपूत, विदिशा भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश सिंह जादोंन और रायसेन भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा मौजूद रहे।
गौरतलब है कि इस सीट से बीजेपी ने शिवराज सिंह और कांग्रेस ने प्रतापभानु शर्मा को मैदान में उतारा है। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए शुक्रवार को नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन रहा। 7 मई को राजगढ़, भोपाल, विदिशा, सागर, गुना, ग्वालियर, भिंड और मुरैना लोकसभा सीट पर मतदान होंगे।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x