एमपी इलेक्शन। मध्यप्रदेश के 6 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। सुबह 9 बजे तक एमपी में 15 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा मंडला में 16 प्रतिशत एवं सबसे कंम सीधी में 12 प्रतिशत मतदान सुबह 9 बजे तक हुआ है।
रीवा में 101 साल के बुजूर्ग ने किया मतदान
रीवा निर्वाचन आयोग द्वारा दिव्यांग मतदाताओं तथा 85 साल से अधिक आयु के बुजुर्ग मतदाताओं को डाकमत पत्र के माध्यम से घर से मतदान की सुविधा दी गयी है। रीवा लोकसभा में शामिल सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों में दिव्यांगों और बुजुर्ग मतदाताओं से डाकमत पत्र से मतदान के लिए निर्धारित प्रापत्र में आवेदन पत्र भरवाये गये। इनके घर जाकर मतदान दल द्वारा मतदान की सुविधा दे रहा है। प्रथम दिन लोकसभा क्षेत्र 10 रीवा के विधानसभा क्षेत्र 75 गुढ़ के ग्राम बुढ़िया में शतायु मतदाता राजनारायण ने मतदान किया। राजनारायण की आयु 101 वर्ष है उन्होंने अब तक के सभी लोकसभा चुनावों में अपने मताधिकार का उपयोग किया है। मतदान दल ने राजनारायण के घर जाकर मतदान कराया। एसडीएम तथा सहायक रिटर्निंग आफीसर डॉ. अनुराग तिवारी भी मतदान के समय उपस्थित रहे।
मध्यप्रदेश में सुबह 9 बजे तक 15 प्रतिशत हुआ मतदान
छिंदवाड़ा में हुआ 14.39 वोट
बालाघाट में 14.3 वोट
जबलपुर में 13.50 वोटिंग
मंडला में 16.39 वोटिंग
शहडोल में 13.07 हुआ मतदान
सीधी में 11.93 हुई वोटिंग
एमपी के सीधी में मतदान धीमा, मंडला में 16 प्रतिशत मतदान, रीवा में घर बैठे 101 वर्षीय राजनारायण ने किया मतदान
By Viresh Singh
Published on:
