---Advertisement---

पहली बार पन्ना टाइगर रिजर्व में दिखे काले भेड़िए, दुनिया में बहुत कम है इनकी आबादी, कैमरे में कैद हुई दुर्लभ तस्वीर

By Shashikant Mishra

Published on:

---Advertisement---

पन्ना। मध्य प्रदेश का पन्ना टाइगर रिजर्व एक बार फिर चर्चा में है। यूं तो ये देश दुनिया में बाघों की बढ़ती हुई संख्या के लिए विश्व विख्यात है। लेकिन पन्ना टाइगर रिजर्व में कई बार बड़े ही दुर्लभ वन्यजीव की भी मौजूदगी सामने आ चुकी है। इसी बीच यहां के बफर क्षेत्र में पहली बार दुर्लभ काला भेड़िया देखा गया।
देश में पाए जाने वाले भूरे और हिमालियन भेड़ियों के बीच मध्यप्रदेश में पहली बार काले भेड़िए की मौजूदगी दिखी गई। बाघ, चीते और तेंदुओं से आबाद टाइगर रिजर्व में फिशिंग कैट के बाद अब दुर्लभ काला भेड़िया दिखा है। इसे किशनगढ़ बफर में कैमरे में कैद किया गया है।
फील्ड डायरेक्टर पन्ना टाइगर रिजर्व ने बताया कि दुनिया में इनकी आबादी बहुत कम है। उनका संरक्षण भी बाघों की तरह ही महत्वपूर्ण माना गया है। उन्होंने कहा कि काला भेड़िया दिखने से ये निश्चित हो गया कि पन्ना टाइगर रिजर्व में इनकी मौजूदगी से पर्यटन में भी इजाफा होगा।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x