गुना। केंद्रीय मंत्री और गुना लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज नामांकन-पत्र दाखिल कर दिया है। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भी मौजूद रहे। नामांकन भरने से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना-शिवपुरी में रोड शो किया। मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव में तीसरे चरण के लिए 19 अप्रैल नामांकन भरने की आखिरी तारीख है। 20 अप्रैल को स्क्रुटनी की जाएगी। 22 अप्रैल को नामांकन वापसी का आखिरी दिन है। बता दें कि मध्य प्रदेश की 9 सीटों पर तीसरे चरण में मतदान होने हैं।
तीसरे चरण में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर
तीसरे चरण में मुरैना, भिंड ,ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा ,भोपाल, राजगढ़, बैतूल सीट पर मतदान होना है। तीसरे चरण में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ,पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की किस्मत दांव पर है। पूर्व सीएम और राजगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने भी आज नामांकन भर दिया है। दिग्विजय सिंह पत्नी अमृता राय के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और नामांकन भरा।