इंदौर। इंदौर के सिमरौल थाना क्षेत्र के आंबा चंदन गांव में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया है। जिसके बाद आग लग गई है। बताया जा रहा है कि यहां केमिकल रखे रूम में आग लगी है। आग से 3 लोगों के झुलसने की खबर है। जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है। घायलों की संख्या बढ़ सकती है। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट इतना तेज हुआ कि आसपास के लोग दहशत में आ गए।
महू के आंबा चंदन में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, तीन लोग झुलसे, पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची
Published on:
