भोपाल। आज दमोह स्थित कुंडलपुर में समयसागर महाराज आचार्य पद ग्रहण करेंगे। इस अवसर पर सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि समाधिस्त आचार्य विद्यासागर महाराज जिसका जैन संघ सबसे बड़ा है और 52 साल बाद जैन संघ में उनके उत्तराधिकारी के लिए कुंडलपुर में एक बड़ा और भव्य आयोजन हो रहा है। एक तरह से देवता भी जिसे देखने के लिए तरसेंगे। ऐसा आनंद का क्षण आया है।
मुख्यमंत्री मोहन ने कहा कि समाधिस्त आचार्य विद्यासागर महाराज के उत्तराधिकारी के रूप में जैन संत मुनि समयसागर महाराज आचार्य की पदवी धारण कर रहे हैं। हम सब के लिए सौभाग्य की बात है, मध्य प्रदेश सरकार के लिए आनंद की बात है। जैसे आचार्य विद्यासागर महाराज ने जिस तरह देश-दुनिया में मार्गदर्शन किया, समयसागर महाराज भी हम सबका मार्गदर्शन करेंगे। आचार्य विद्यासागर के जाने के बाद मैं स्वयं भी उनकी समाधि स्थल पर गया था, लेकिन आज आनंद-उल्लास का क्षण है।
सीएम ने आगे कहा कि इस मृत्युलोक में जो आता है, वो जाता है, लेकिन आने और जाने के क्रम में पुण्ययाई और तपस्या हम सबको आशीर्वाद से लाभांवित करती है और श्रेष्ठ मार्गदर्शन के लिए लालायित करती है। मैं एक बार फिर आचार्य के पदारोहण के लिए समयसागर महाराज को इस दायित्व के लिए बधाई देना चाहूंगा और उम्मीद करूंगा कि उनके मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश सरकार लगातार काम करती रहेगी। उन्होंने अपनी ओर से समस्त दिगंबर जैन धर्मावलंबियों को बधाई भी दी।
जैन समाज को मिले नए आचार्य: समय सागर महाराज संभालेंगे आचार्य पद, सीएम ने कहा- ‘मध्यप्रदेश सरकार के लिए आनंद की बात’
Published on: