रीवा। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने 7 आदतन अपराधियों को जिला बदर के आदेश दिए हैं। लोकसभा चुनाव के समय कानून और व्यवस्था बनाए रखने तथा आमजनता की सुरक्षा को ध्यान में रखकर यह कार्यवाही की गई है। आदतन अपराधियों को बार-बार समझाइश के बावजूद इनके आचरण में किसी तरह का सुधार नहीं हो रहा है। इनके कृत्यों से जनमानस में आतंक एवं भय व्याप्त है। इनका स्वच्छंद रहना आमजनता के लिए हितकर नहीं है जिसके कारण कलेक्टर द्वारा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के प्रतिवेदन के आधार पर जिला बदर की कार्यवाही की गई है। इन सभी आदतन अपराधियों को एक वर्ष की अवधि के लिए रीवा जिले की राजस्व सीमाओं सहित मऊगंज, सिंगरौली, सीधी तथा सतना जिले की सीमाओं से बाहर रहने के आदेश दिए गए हैं। जिन पर जिला बदर की कार्रवाई की गई है, उनमें अवधराज उपाध्याय उर्फ अप्पी निवासी सोनरा थाना चोरहटा, रामसिया यादव निवासी डिहिया उर्फ नरसिंगपुर थाना गोविंदगढ, अमित तिवारी निवासी कोष्टा, विक्रम साहू उर्फ काली निवासी कृष्ण नगर थाना बिछिया, संजीव कोल निवासी बिड़वा थाना चोरहटा, बलराम उर्फ लकी सिंह निवासी गुढ़ वार्ड क्रमांक 12 तथा रामजी लोनिया निवासी दुआरी थाना गुढ़ को एक वर्ष की अवधि के लिए जिला बदर का आदेश दिया है।
लापरवाह 43 कर्मचारियों को नोटिस
लोकसभा निर्वाचन 2024 के प्रथम मतदान प्रशिक्षण में बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहने वाले 43 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जानकारी के अनुसार जिन के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है उनमें शिक्षक घनश्याम पाण्डेय, शेषमणि शर्मा, बुद्धिराज सिंह, जयकरण कोल, शीतल पाठक, गीतांजलि वर्मा, सीमा द्विवेदी, गुलाबकली मिश्रा, विमला पाण्डेय, नरेश कुमार मिश्रा, संतोष साकेत, अभयदेव शुक्ला, दीनानाथ तिवारी, नरेन्द्र बहादुर सिंह, रमाकांत पाठक, विनोद कुमार मिश्रा, राजेन्द्र कुमार सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसी तरह अभिषेक मिश्रा, मनीष कुमार उरमलिया, बृजलली देवी, चिंतामणि कोल, शिवप्रसाद गूजर, सुरेश कुमार तिवारी, राजेन्द्र सिंह, लक्ष्मी प्रसाद सोंधिया, अनिल कुमार मिश्रा, श्याम कुमारी, बैजनाथ केवट, राजू सोंधिया तथा दुर्योधन प्रसाद पाण्डेय को भी नोटिस दिया गया है। इसी तरह राजेश कुमार पाण्डेय, वेदप्रकाश अवस्थी, सतेन्द्र कुमार मिश्रा, मुबिनूर रशीद, नितिन ओमरे, सुधांशु पाटीदार, नरेन्द्र यादव, राजबहोर रावत, जटाशंकर द्विवेदी, रामभजन वर्मा, रामकली साकेत, सियाशरण पटेल तथा उपेन्द्र शुक्ला शामिल है।