---Advertisement---

जेल में चैतन्य और लखमा से मिले सचिन पायलट, बोले- भाजपा सत्ता का कर रही दुरुपयोग

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

कांग्रेस नेता सचिन पायलट रायपुर पहुंचे और जेल में बंद छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री कवासी लखमा और विधायक चैतन्य कश्यप से मुलाकात की। इस दौरान पायलट ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला करते हुए कहा कि केंद्र सरकार और भाजपा शासित राज्य सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा विपक्षी दलों को डराने और दबाने की रणनीति पर काम कर रही है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के नेताओं पर जो कार्रवाई हो रही है, वह राजनीतिक प्रतिशोध का हिस्सा है। पायलट ने यह भी आरोप लगाया कि जिस तरह से जांच एजेंसियों का उपयोग किया जा रहा है, वह लोकतंत्र के लिए खतरनाक संकेत है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री पायलट ने लखमा और चैतन्य की गिरफ्तारी को ‘मनगढ़ंत और राजनीति से प्रेरित’ बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा यह भूल रही है कि जनता सब देख रही है और समय आने पर जवाब देगी।

पायलट ने जेल में नेताओं से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस इन दबावों से झुकने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल तोड़ने के लिए यह साजिश रची गई है, लेकिन कांग्रेस और उसके नेता जनता के साथ खड़े हैं और संविधान की रक्षा के लिए संघर्ष करते रहेंगे।

इस मुलाकात को आगामी विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस के संगठनात्मक एकजुटता और विपक्षी हमलों का जवाब देने की तैयारी के तौर पर भी देखा जा रहा है।

 

 

 

 

 

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment