---Advertisement---

छत्तीसगढ़ विधानसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित, सीएम विष्णु देव साय का बड़ा बयान

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

रायपुर। छत्तीसगढ़ की विधानसभा में मंगलवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सर्वसम्मति से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देने का प्रस्ताव पारित किया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि पहलगांव में आतंकवादियों द्वारा हमारी माताओं और बहनों के सिंदूर को उजाड़ा गया था, जिसका माकूल जवाब भारत ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को तबाह कर के दिया। उन्होंने इसे मातृशक्ति के सम्मान की पुनः स्थापना बताया और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व को निर्णायक बताया।

कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रस्ताव के बहिष्कार पर सीएम ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सकारात्मक कामों से हमेशा दूरी बनाती है, और जनहित के मामलों में समर्थन देने से कतराती है।

इसी दौरान मुख्यमंत्री ने नक्सल प्रभावित इलाकों के बच्चों से हुई मुलाकात का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर और कांकेर से आए 103 बच्चों ने पहली बार रायपुर जैसे शहर को देखा। तीन दिन तक वे राजधानी में घूमे, विधानसभा भवन, जंगल सफारी और अन्य प्रमुख स्थानों का भ्रमण किया।

सीएम ने कहा कि राज्य सरकार गांवों में रहने वाले लोगों को प्रदेश की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य कर रही है। साथ ही उन्होंने दावा किया कि नक्सलवाद अब अपने अंतिम चरण में है। केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार ने यह तय कर लिया है कि मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद का पूरी तरह अंत कर दिया जाएगा।

 

 

 

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment