रायपुर, 20 जून 2025: छत्तीसगढ़ में मॉनसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है और प्रदेश के उत्तरी हिस्से में जोरदार बारिश जारी है। रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, सरगुजा संभाग में बीते 24 घंटों में भारी से अति भारी वर्षा दर्ज की गई है। खासकर बलरामपुर-रामानुजगंज, जशपुर, रायगढ़, कोरिया और सूरजपुर जिलों में नदी-नाले उफान पर हैं।
मौसम विभाग ने महासमुंद, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मुंगेली, सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, जशपुर और बलरामपुर जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में अगले 24 से 48 घंटों में भारी बारिश के साथ मेघगर्जन और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। हवा की रफ्तार 30 से 40 किमी प्रति घंटा रहने के अनुमान हैं।
पिछले एक दिन में जशपुर में सर्वाधिक 156 मिमी, बलरामपुर में 150 मिमी, रायगढ़ में 74 मिमी और अन्य जिलों में 10 से 50 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। कई जगह पुल-पुलियों पर पानी बह रहा है, जिससे यातायात बाधित है।
दक्षिणी और मध्य हिस्सों में भी मध्यम से हल्की बारिश हो रही है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है।
रायपुर में अधिकतम तापमान 31.1°C और न्यूनतम 25.8°C रिकॉर्ड किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, मॉनसून की उत्तरी सीमा वर्तमान में बाड़मेर-गया के आसपास है, और अगले कुछ दिनों में स्थिति ऐसी ही बनी रहने की संभावना है। रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके