रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर स्थित बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में आयोजित समारोह में छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित (अपेक्स बैंक) के नवनियुक्त प्राधिकृत अधिकारी केदारनाथ गुप्ता को पदभार ग्रहण करने पर शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने जशपुर जिले के फरसाबहार में बैंक की नई शाखा का वर्चुअल शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में सहकारिता के माध्यम से समृद्धि की दिशा में बड़ा कार्य हो रहा है। राज्य सरकार इस संकल्पना को साकार करते हुए प्रदेश के हर घर को सहकारी योजनाओं से जोड़ने का प्रयास कर रही है।
उन्होंने बताया कि दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड के सहयोग से छह जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत हितग्राहियों को दो-दो दुधारू गायें वितरित की जा रही हैं। इसके अलावा 1460 ग्राम पंचायतों में अटल डिजिटल सुविधा केंद्र खोले गए हैं, जिससे ग्रामीणों को पंचायत भवन में ही बैंकिंग सुविधा मिल रही है। अगले पंचायती राज दिवस तक यह सुविधा सभी पंचायतों में लागू कर दी जाएगी।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहकारिता क्षेत्र में वामनराव लाखे और ठाकुर प्यारेलाल जैसे पुरोधाओं के योगदान को याद किया। उन्होंने मुख्यमंत्री साय की तारीफ करते हुए कहा कि पूरे देश में वे पहले मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने प्रति एकड़ 21 क्विंटल और ₹3100 प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीदी की है।
डॉ. सिंह ने कहा कि अपेक्स बैंक 40 हजार करोड़ रुपये के टर्नओवर और 7500 करोड़ रुपये के ऋण वितरण के साथ राज्य का सबसे प्रभावशाली सहकारी संगठन बन चुका है।