
रायपुर। छत्तीसगढ़ अब तकनीक की दुनिया में भी एक नई उड़ान भरने को तैयार है। 3 मई 2025 को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अटल नगर, नवा रायपुर में देश के पहले एआई एक्सक्लूसिव डाटा सेंटर पार्क का भूमिपूजन करेंगे। इस डाटा सेंटर की लागत करीब 1000 करोड़ रुपये होगी और यह 13.5 एकड़ क्षेत्र में विकसित किया जाएगा। इसमें से 2.7 हेक्टेयर भूमि को स्पेशल इकॉनमिक ज़ोन (SEZ) के तौर पर विकसित किया जाएगा।
इस महत्वाकांक्षी परियोजना को रेस बैंक डाटा सेंटर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित किया जाएगा। मुख्यमंत्री साय और उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ न सिर्फ पारंपरिक कोर सेक्टर्स को मजबूती दे रहा है, बल्कि अब आधुनिक तकनीक जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दिशा में भी मजबूत कदम रख रहा है।
डाटा सेंटर एआई तकनीक की रीढ़ होते हैं, क्योंकि एआई मॉडल्स को प्रशिक्षित करने और डाटा माइनिंग जैसे कार्यों में भारी ऊर्जा और संसाधनों की जरूरत होती है। छत्तीसगढ़, जो पहले से ही बिजली उत्पादन में सरप्लस है, डाटा सेंटर के लिए एक उपयुक्त हब बनकर उभर रहा है।
सरकार की नई औद्योगिक नीति में आधुनिक तकनीक से जुड़ी परियोजनाओं को प्राथमिकता दी जा रही है। अटल नगर में डाटा सेंटर की स्थापना से स्थानीय रोजगार के नए अवसर बनेंगे और छत्तीसगढ़ तकनीकी क्षेत्र में एक नई पहचान स्थापित करेगा।
उद्योग विभाग की सिंगल विंडो सिस्टम, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस जैसी पहलें इस विकास को गति दे रही हैं। यह परियोजना न केवल राज्य, बल्कि देश के एआई भविष्य को नई दिशा देगी।