---Advertisement---

दंतेवाड़ा हादसा: बस्तर पंडुम समारोह में शामिल होने आ रहे ग्रामीणों से भरी पिकअप पलटी, 20 घायल, 5 की हालत नाजुक

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

दंतेवाड़ा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की सभा और बस्तर पंडुम के समापन समारोह में शामिल होने जा रहे ग्रामीणों की एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह दर्दनाक हादसा पालनार के समीप उस वक्त हुआ जब वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। वाहन में सवार ग्रामीणों में चीख-पुकार मच गई।

हादसे में 20 लोग घायल हो गए, जिनमें से 5 की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। दो महिलाओं के अंगूठे कटकर अलग हो गए, जिससे स्थिति और भी भयावह हो गई। सभी घायल पोटाली गांव के निवासी हैं। घायलों को तत्काल कुआकोंडा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

घटना के बाद राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है। कांग्रेस नेत्री और जिला पंचायत सदस्य तूलिका कर्मा ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, भीड़ जुटाने के लिए ग्रामीणों को खचाखच भरे पिकअप वाहन में लाया जा रहा था, जिससे यह हादसा हुआ। भाजपा सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर बस्तर पंडुम जैसे आयोजनों के ज़रिए अपनी छवि चमकाने में लगी है, जबकि आम जनता की समस्याओं से उसका कोई सरोकार नहीं है।”

इस हादसे ने न सिर्फ आयोजन की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर सरकारी लापरवाही को भी उजागर किया है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment