रायपुर। छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ने अब मस्जिदों की आमदनी और खर्च का पूरा हिसाब रखने का आदेश दिया है। राज्य की 1,223 बड़ी मस्जिदों को ऑडिट कराना अनिवार्य किया गया है। यह कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि धन के दुरुपयोग की शिकायतें लगातार सामने आ रही थीं। सभी मस्जिदों को बैंक खाता खोलना होगा और वक्फ बोर्ड के पोर्टल पर वित्तीय जानकारी अपडेट करनी होगी।
अगर कोई मस्जिद तीन साल तक ऑडिट नहीं कराती, तो जिम्मेदार व्यक्तियों पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है, जिसमें जेल भी शामिल है। वक्फ बोर्ड मस्जिदों की आय का 30% शिक्षा पर खर्च करेगा। वहीं, चुनावी राजनीति में दखल देने के आरोप में छह मुतवल्लियों को हटा दिया गया है।