---Advertisement---

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव, 11 फरवरी को मतदान, 15 फरवरी को मतगणना

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव  के लिए 11 फरवरी को मतदान होगा और वहीं  15 फरवरी को मतगणना की जाएगी। चुनाव के लिए आज रात 12 बजे के बाद प्रचार पूरी तरह बंद हो जाएगा। मतदान से एक दिन पूर्व सार्वजनिक प्रचार, जनसभाएं, रैलियां और नुक्कड़ सभाओं पर प्रतिबंध रहेगा।

राज्य निर्वाचन आयोग ने आचार संहिता के पालन के निर्देश दिए हैं। नौ फरवरी की रात 10 बजे के बाद ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग की अनुमति नहीं होगी। रायपुर नगर निगम क्षेत्र सहित अन्य स्थानों पर भी प्रचार थम जाएगा। प्रत्याशी भीड़ लेकर प्रचार नहीं कर सकेंगे।

प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। सुबह से देर रात तक प्रचार जारी है। 11 फरवरी को सुबह 8 बजे से मतदान शुरू होगा, जिसमें मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment