रायपुर। डोंगरगढ़ स्थित चंद्रगिरि तीर्थ स्थल में आचार्य विद्यासागर महाराज की प्रथम समाधि स्मृति दिवस के अवसर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने समाधि स्थल पर नमन करने के बाद 54 फीट ऊंचे प्रस्तावित स्मारक का भूमिपूजन किया।
इस मौके पर आचार्यश्री की चांदी की तस्वीर और अष्टधातु से बने चरणों का अनावरण किया गया। जानकारी के मुताबिक, समाधि स्थल पर एक म्यूजियम और होलोग्राम स्टैचू भी स्थापित किया जाएगा। इस अवसर पर देशभर से आए जैन संतों ने मंगलाष्टक, अभिषेक, शांतिधारा पूजन और विश्वशांति महायज्ञ किया।
समाधि स्मारक समिति ने बताया कि आचार्यश्री के सम्मान में 100 रुपए का स्मारक सिक्का जारी किया गया है, जिसमें उनकी ध्यानमग्न छवि अंकित है। डाक विभाग ने भी विशेष कवर जारी किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री शाह ने मां बम्लेश्वरी के दर्शन भी किए।