रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से शुरू हो रहा है, जिससे पहले मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज हो गई हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय दिल्ली दौरे पर हैं, जहां वे शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात कर सकते हैं। उनके साथ उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और अरुण साव भी हैं। सत्र से पहले दो नए नेताओं को कैबिनेट में शामिल किए जाने की संभावना है। शिक्षा विभाग, जो फिलहाल मुख्यमंत्री के पास है, के लिए सुनील सोनी, राजेश मूणत, अजय चंद्राकर, रेणुका सिंह और अमर अग्रवाल के नाम चर्चा में हैं।
राज्य में नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां भी चल रही हैं। 16 दिसंबर को सत्र शुरू होने और 20 दिसंबर को इसके समापन के बाद आचार संहिता लागू हो सकती है। इस कारण मंत्रिमंडल विस्तार को टाले जाने की संभावना है। मुख्यमंत्री ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर राज्य में नक्सलवाद की स्थिति पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि बस्तर और कोंडागांव जिले अब नक्सल मुक्त हो चुके हैं। अन्य प्रभावित क्षेत्रों में भी अभियान जारी हैं।
सरकार ने आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों और प्रभावित परिवारों के पुनर्वास को प्राथमिकता दी है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नक्सली हिंसा से प्रभावित 15,000 घरों का निर्माण प्रगति पर है। मुख्यमंत्री ने गृह मंत्री को “बस्तर ओलंपिक” और पुलिस पुरस्कार वितरण समारोह के समापन कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया, जिसे गृह मंत्री ने स्वीकार किया। अमित शाह ने इन प्रयासों को क्षेत्र में शांति और विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया