---Advertisement---

नक्सल मुक्त हुए ये छत्तीसगढ़ के दो जिले, लंबे समय से था माओवादियों का आतंक

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

रायपुर। छत्तीसगढ़ के लिए राहत की खबर है। बस्तर और कोंडागांव जिले अब नक्सल मुक्त हो गए हैं। बस्तर आईजी सुंदर राज पी. ने यह खुशखबरी का ऐलान किया, उन्होंने बताया कि सरकार दूर-दराज के इलाकों में विकास कार्यों को बढ़ावा दे रही है। इसके साथ ही सुरक्षाबलों ने लगातार ऑपरेशन चलाकर नक्सलियों का सफाया किया है। इन जिलों में काफी समय से नक्सली गतिविधियां नहीं हो रही हैं। यहां सक्रिय नक्सली संगठन और कमेटियां खत्म हो चुकी हैं, जिससे ये दोनों जिले नक्सल मुक्त घोषित किए गए हैं।

पिछले 24 सालों से माओवाद प्रदेश और खासकर बस्तर क्षेत्र के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ था। लेकिन अब माओवादी संगठन कमजोर हो रहे हैं। सुरक्षाबलों की कार्रवाई से कई इलाकों को नक्सलियों के कब्जे से मुक्त किया गया है। बड़ी संख्या में नक्सली या तो मारे जा रहे हैं या आत्मसमर्पण कर रहे हैं। ऑपरेशन में सीआरपीएफ, एसटीएफ, बीएसएफ, बस्तर बटालियन, बस्तर फाइटर और डीआरजी जैसे बल शामिल हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कुछ महीने पहले दौरे पर कहा था कि मार्च 2026 तक नक्सलियों का खात्मा कर दिया जाएगा। इसके बाद राज्य सरकार ने अभियान को तेज कर दिया। सरकार ने नक्सलियों को मुख्यधारा में लौटने का विकल्प दिया है, अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहने को कहा है। सुरक्षाबलों की मेहनत और विकास कार्यों के चलते प्रदेश के और भी जिले जल्द नक्सल मुक्त हो सकते हैं।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x