प्रभारी उप संचालक का प्रभार पाने वाले डॉक्टरों में डॉ. नागेश्वर राव गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला अस्पताल से, डॉ. स्मृति देवांगन खोखोपारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रायपुर से, और डॉ. दिनेश कुमार सिन्हा पंडरी जिला चिकित्सालय से हैं।
इसके अलावा, अन्य तबादलों में डॉ. सुरेश तिवारी को बिलासपुर में प्रभारी संयुक्त संचालक, डॉ. अशोक कुमार वर्मा को बलौदाबाजार में प्रभारी सिविल सर्जन, और डॉ. देवेंद्र पैकरा को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में प्रभारी सिविल सर्जन के रूप में नियुक्त किया गया है। डॉ. अनिल श्रीवास्तव को बिलासपुर में प्रभारी सीएमएचओ, डॉ. शशांक गुप्ता को बलरामपुर में प्रभारी सिविल सर्जन, और डॉ. दिनेश पटेल को रायगढ़ में प्रभारी सिविल सर्जन का प्रभार सौंपा गया है।
डॉ. दीपक जायसवाल को जांजगीर-चांपा में प्रभारी सिविल सर्जन, डॉ. अनिल जगत को रायगढ़ जिला अस्पताल में चिकित्सा विशेषज्ञ, और डॉ. उषा किरण भगत को जांजगीर-चांपा जिला अस्पताल में चिकित्सा विशेषज्ञ के रूप में स्थानांतरित किया गया है। अन्य तबादलों में डॉ. उत्तम सिंह को जशपुर के कुनकुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में, डॉ. जेपी आर्या को बिलासपुर जिला अस्पताल में, और डॉ. अखिलेश यादव को दुर्ग जिला अस्पताल में तैनात किया गया है।
डॉ. सुषमा विश्वास को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला अस्पताल, डॉ. राजेश सूर्यवंशी को धमतरी जिला अस्पताल में प्रभारी सिविल सर्जन, और डॉ. अरुण कुमार टोण्डर को धमतरी जिला अस्पताल में नियुक्त किया गया है।
इन तबादलों का उद्देश्य राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करना और प्रशासनिक दक्षता में सुधार लाना है। नए दायित्वों के साथ डॉक्टरों से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की उम्मीद की जा रही है।