---Advertisement---

रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर मतदान संपन्न, हंगामे के बीच पुलिस ने संभाला मोर्चा

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

रायपुर। छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर बुधवार को शाम छह बजे तक मतदान संपन्न हुआ। अंतिम समय तक चुनाव में मतदाताओं का उत्साह बरकरार रहा। हालांकि, मतदान के दौरान दानी गर्ल्स स्कूल मतदान केंद्र पर भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के कारण स्थिति तनावपूर्ण हो गई। नारेबाजी और मतदान में व्यवधान के बाद पुलिस ने त्वरित हस्तक्षेप कर स्थिति को नियंत्रण में किया। इसके बाद मतदान प्रक्रिया फिर से सुचारू रूप से शुरू हो सकी।

इस उपचुनाव में शाम पांच बजे तक 39.23 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ, जबकि दोपहर तीन बजे तक यह 28.37 प्रतिशत पर था। भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने शुभ मुहूर्त में मतदान किया और कांग्रेस उम्मीदवार आकाश शर्मा अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचे। सुबह 9 बजे तक 8.23 प्रतिशत और 11 बजे तक 18.73 प्रतिशत मतदान हुआ, जिससे स्पष्ट हुआ कि मतदाताओं में खासा उत्साह रहा।

रायपुर दक्षिण का यह चुनाव युवा और अनुभव के बीच मुकाबले के रूप में देखा जा रहा है। खास बात यह है कि महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से अधिक है, जो नतीजों पर असर डाल सकती हैं। कुल 2,71,169 मतदाताओं में 1,37,317 महिलाएं और 1,33,800 पुरुष शामिल हैं। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां जीत का दावा कर रही हैं।

चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए 1,500 से अधिक कर्मचारियों और 1,800 से ज्यादा पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई। रायपुर दक्षिण में 266 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 10 संगवारी बूथ, एक दिव्यांग बूथ, और 5 युवा प्रबंधित बूथ शामिल हैं। इस चुनाव का परिणाम 23 नवंबर को आएगा, जो झारखंड और महाराष्ट्र चुनाव के साथ घोषित किया जाएगा।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x