रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित राज्योत्सव में मुख्य अतिथि, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की संयुक्त विकास यात्रा पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में माओवादी आतंक के खिलाफ किए गए प्रयासों और जनहितैषी योजनाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार तेज गति से विकास कर रही है, जिससे बस्तर से लेकर रायपुर तक विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भगवान राम और कृष्ण के योगदान को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकारें प्रयासरत हैं। राज्योत्सव का आयोजन दीपोत्सव के साथ किया गया, जिससे इस पर्व की महत्ता और बढ़ गई। उन्होंने मध्यप्रदेश की लाडली बहन योजना और छत्तीसगढ़ की महतारी वंदना योजना की बात करते हुए दोनों राज्यों में समान उद्देश्य से चल रही योजनाओं पर प्रकाश डाला।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी इस मौके पर छत्तीसगढ़ के शहीदों, जनजातीय नायकों और धार्मिक महापुरुषों का स्मरण किया। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी का पुण्य स्मरण करते हुए उनके योगदान को नमन किया। श्री साय ने छत्तीसगढ़ के विकास यात्रा की बात करते हुए बताया कि हाल ही में उनकी सरकार ने कई जनहितैषी योजनाओं को लागू किया है।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण का श्रेय अटल बिहारी वाजपेयी को देते हुए उनके प्रयासों को याद किया। उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव और श्री विजय शर्मा ने भी अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम में कई मंत्री, सांसद, विधायक, और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।