बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा एक ग्रामीण युवक की हत्या की घटना ने क्षेत्र में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है। पुतकेल गांव निवासी दिनेश पुजारी (35) की नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के आरोप में धारदार हथियार से हत्या कर दी। घटनास्थल पर मिले पर्चे में नक्सलियों ने हत्या का कारण मुखबिरी बताया है। पुलिस ने मामले में वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने इसे नक्सलियों की बौखलाहट करार देते हुए कहा कि नक्सली संगठन कमजोर हो रहे हैं, इसलिए वे दहशत फैलाने के लिए ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। सुरक्षाबलों की लगातार कार्रवाई और बड़े नक्सली नेताओं के सरेंडर के कारण उनका संगठन कमजोर पड़ रहा है। नक्सली नहीं चाहते कि उनकी उपस्थिति की सूचना पुलिस तक पहुंचे, इसलिए निर्दोष ग्रामीणों को निशाना बना रहे हैं।
उसूर ब्लॉक में यह एक सप्ताह में दूसरी घटना है। इससे पहले 19 अक्टूबर को ब्लॉक कांग्रेस नेता तिरुपति भंडारी की हत्या की गई थी। इस बीच, सीआरपीएफ ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अवसर पर सत्य और निष्ठा की शपथ लेते हुए भ्रष्टाचार उन्मूलन का संकल्प लिया।