---Advertisement---

नारायणपुर में नक्सलियों के मनसूबे को सुरक्षा बलों ने किया नाकाम, मिले दो आईईडी, कुकर बम समेत गोला बारूद, भागे नक्सली

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

छत्तीसगढ। राज्य के नारायणपुर जिले में नक्सलियों की एक बड़ी कायराना हरकत को अंजाम देने से पहले सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया है। मीडिया खबरों के तहत नारायणपुर जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के दौरान सुरक्षा बल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई, जहां सुरक्षा बल के जवानों ने जोरदार जवाबी कार्रवाई किए। जिसके चलते नक्सली मैदान छोड़कर भाग गए तो वही नक्सलियों द्वारा लगाए गए दो आईईडी सहित एक पाइप बम, एक कुकर बम आदि सुरक्षा बलों के हाथ लगे हैं। जिसे बीडीएस टीम ने नष्ट कर दिया है। बताया जाता है कि काफी संख्या में मिले गोला बारूद अगर ब्लास्ट होते तो इससे सुरक्षा बल को बड़ा नुकसान हो जाता।

गस्त पर थे जवान

जानकारी के तहत नक्सल प्रभावित क्षेत्र में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बल के जवान गस्त पर निकले हुए थें। जहां घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने हमला बोल दिया तो जवानों ने इसका जोरदार तरीके से जबाब देते हुए इस पर जवाबी कार्रवाई किए, वही उक्त क्षेत्र से आईईडी समेत अन्य विस्फोटक बरामद किए गए हैं।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment