बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना घटना सामने आई है। यहां युवक की बर्बर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद उसके प्राइवेट पार्ट भी काट दिया गया। उसके बाद उसे दफना दिया गया। मामला सामने आने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। एसडीएम की इजाजत से युवक के दफन शव को बाहर निकाला गया। फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश कर रही है।
पुलिस कर रही आरोपी की तलाश
दरअसल, सामरी थाना क्षेत्र के ग्राम डुमरखोली के ग्रामीणों ने 22 जुलाई को पुलिस को सूचना दी कि गांव के ही एक 35 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई है। इतना ही नहीं मृतक के एक हाथ की कलाई और गुप्तांग को काटकर गांव का ही मगधू बिरजिया झोले में लेकर घूम रहा था। सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस घुरटोला जंगल टोंगरी पहुंची।
फिर तहसीलदार और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम की मौजूदगी में दफनाए गए शव को बाहर निकलवाया गया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिल्लहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों की तलाश कर रही है।