---Advertisement---

छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने युवक को दी पुलिस मुखबिर होने की सजा, ग्रामीणों को सुनाया फरमान

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों नक्सलियों की एक्टिविटीज बढ़ गई है। सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के साथ अब नक्सली ग्रामीणों पर भी हमला करने लगे हैं। इसी बीच छत्तीसगढ़ के नारायणपुर क्षेत्र से नक्सलियों द्वारा एक ग्रामीण की हत्या का मामला सामने आया है। नक्सलियों ने ग्रामीण को मार कर सड़क के किनारे फेंक दिया और उसके पास एक परचा रखा जिसमे उसके पुलिस मुखबिर होने की बात लिखी थी।

मिली जानकारी के अनुसार, बांस शिल्प कॉलोनी नारायणपुर का रहने वाला सन्नू उसेंडी पिता डोगे उसेंडी जिसकी उम्र 30 वर्ष थी नक्सलियों ने पुलिस मुखबिर बताकर उसकी हत्या कर दी। सन्नू का शव 30 जून की रात बटुमपारा चौक ओरछा में पड़ा मिला था।

शव के जांच के दौरान एक पर्चा भी मिला, जिसमें ग्रामीण को बस्तर फाइटर का जवान बताने के साथ उसे पुलिस का मुखबिर भी बताया गया है। पर्चे में यह भी लिखा था की सन्नू दोषी है इसलिए उसे मौत की सजा दी जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, एसपी प्रभात कुमार ने इस घटना की पुष्टि की। इस मामले में पुलिस जांच में जुट गई है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment