---Advertisement---

CG News : न्यायधानी की 50 लड़कियों को निःशुल्क स्कूली शिक्षा, यूनिफॉर्म से लेकर स्टेशनरी तक सब कुछ फ्री

By PNS

Published on:

CG News : न्यायधानी की 50 लड़कियों को निःशुल्क स्कूली शिक्षा, यूनिफॉर्म से लेकर स्टेशनरी तक सब कुछ फ्री
Click Now

CG News : ‘पायल एक नया सवेरा’ वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष पायल लाठ ने लड़कियों को शिक्षित करने के लिए एक अनूठी पहल की है। न्यायधानी की 50 लड़कियों को निःशुल्क स्कूली शिक्षा देने की पहल। इस पहल की समाज में काफी सराहना हो रही है। प्रवेश पाने के लिए छात्राएं भी उत्साहित हैं। सीएमडी कॉलेज के पास स्थित राष्ट्रीय पाठशाला में प्रतिदिन छात्राएं रजिस्ट्रेशन के लिए पहुंच रही हैं। गर्मी के कारण आवेदन पत्र सुबह 11 बजे तक दिए जा रहे हैं।

पायल एक नया सवेरा वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष पायल लाठ ने राष्ट्रीय पाठशाला में 50 लड़कियों को शिक्षित करने की जिम्मेदारी भी ली है। पायल का मानना ​​है कि समाज में लड़कियों की शिक्षा के मामले में लगातार सुधार हो रहा है। आईआईटी से शुरुआत कर वह खेल और अन्य गतिविधियों में परचम लहरा रहे हैं। ऐसे में बिलासपुर की बेटियां सफलता हासिल कर नए कीर्तिमान रच सकती हैं।

यूनिफॉर्म से लेकर स्टेशनरी तक

ऐसी लड़कियां जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, जिनकी मां परिवार की एकमात्र कमाने वाली सदस्य हैं, जिन्होंने अपने बीमार पिता के कारण पढ़ाई छोड़ दी थी, वे अब अपना भविष्य संवार सकेंगी। स्कूल की पूरी फीस, यूनिफॉर्म, बैग आदि मुहैया कराया जाएगा। पहले चरण में संस्था के सदस्यों को ऐसी लड़कियों को ढूंढने की जिम्मेदारी दी गई है. हम आपको बताते हैं कि वे समय-समय पर ग्रामीण बच्चों को नोटबुक, किताबें और स्टेशनरी उपलब्ध कराते हैं। लड़कियों को भी यहां सब कुछ मिलेगा.

राष्ट्रीय विद्यालयों में पंजीकरण

वेलफेयर फाउंडेशन ने लड़कियों की शिक्षा के लिए पुराना बस स्टैंड स्थित राष्ट्रीय पाठशाला का चयन किया है। जहां छठी कक्षा में प्रवेश पांचवीं कक्षा की पढ़ाई के आधार पर होगा. प्रतिभावान युवतियों को विशेष अवसर मिलेंगे। लड़कियों को सशक्त बनाने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। खास बात यह है कि जिन 50 लड़कियों का चयन किया जाएगा उन्हें संस्था की ओर से आत्मरक्षा के गुर भी सिखाए जाएंगे। फिलहाल जो लोग एडमिशन लेना चाहते हैं वे सुबह 11 बजे से पहले रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram

PNS

---Advertisement---

Leave a Comment