रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल में नक्सलियों के हमले से घायल जवानों का इलाज चल रहा है। घायल जवानों का हाल-चाल लेने के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव सांय और डिप्टी सीएम अस्पताल पहुंचे थें। यहां उन्होंने सभी से मुलाकात करके हालचाल पूछा। ज्ञात हो की छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों ने हमला कर दिया था। इस दौरान गोली लगने से एक जवान शहीद हो गया था जबकि दो जवान घायल हो गए थे और उनका इलाज रायपुर में चल रहा है, तो वही नक्सली हमले में एक ग्रामीण भी घायल हुआ था।
ठीक होते ही और मारूंगा
घायल जवान का हाल-चाल लेने पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव से एसटीएफ के जवान ने कहा कि साहब ठीक होते ही और मारूंगा। अस्पताल के बिस्तर में लेटे घायल जवान की बात सुनकर मुख्यमंत्री ने उसके जज्बे की तारीफ करते हुए कहा कि इस तरह का हौसला रखने वाले जवानों के दम पर ही देश में असुरक्षा फैलाने वालों के मनसूबें नाकाम हो रहे हैं। ज्ञात हो कि नक्सली हमले का जवानों ने मुहतोड़ जबाब देते हुए 8 नक्सलियों को मार गिराया था।