जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के आतंक को दूर करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 6 नक्सली मारे गए हैं । मारे गए नक्सलियों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि ये नक्सली हत्या, लूट और अपहरण के कई मामलों में संलिप्त थे। इन पर 38 लाख रुपए का ईनाम रखा गया था। पुलिस का कहना है कि सुरक्षा बलों का अब तक का यह सबसे बड़ा हमला है। सुरक्षा बालों ने पहली बार पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) के इतने नक्सलियों को ढेर किया है। पुलिस ने कहा कि हमारे इस अभियान से पूर्वी बस्तर संभाग में नक्सलियों के बीच डर का माहौल पैदा हो गया है। शायद अब नक्सली अपने वारदातों को अंजाम देने से डरें।