रायपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक भाजपा समर्थक युवक ने पार्टी की जीत की ख़ुशी में अपनी उंगली काट कर काली मंदिर में चढ़ा दी। इस घटना के तुरंत बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उसकी हालत स्थिर है।
दरअसल दुर्गेश पांडे भाजपा का कट्टर समर्थक बताया जा रहा है। गत 4 जून को जब वोटों की गिनती चल रही थी तब शुरूआती रुझान में पार्टी को पीछे चलते देख वह डिप्रेशन में आ गया। इसके बाद वह काली मंदिर गया और भाजपा की जीत के लिए प्रार्थना की।
बाद में जब उसने देखा की बीजेपी के एक बड़ी पार्टी बन कर उभरी है तो वह दोबारा मंदिर में पहुंचा और अपने बाएं हाथ की उंगली काटकर देवी को चढ़ा दी। उंगली काटने के कारण खून बहने लगा। उसने घाव को पहले तो कपड़े से बांधा लेकिन खून नहीं रुका तो परिजनों ने उसे तत्काल अस्पताल पहुँचाया। प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वहां उसका उपचार किया गया लेकिन उंगली दोबारा नहीं जोड़ी जा सकी।