रायपुर। लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की एक अलग की कहानी निकल कर सामने आई है। यहां सभी 11 सीटों पर कुल 220 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था जिसमे से 198 उम्मीदवारों की जमानत ही जब्त हो गई। यहां दो ही दलों भाजपा-कांग्रेस के उम्मीदवारों के बीच लडाई नज़र आई । अन्य दलों के उम्मीदवारों को जनता ने सिरे से नकार दिया।
वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में मतदान हुए। 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और सात मई । छत्तीसगढ़ में 72.8 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया था। निर्वाचन आयोग की रिपोर्ट माने तो प्रत्येक उम्मीदवार को डाले गए कुल मतों में कम से कम छठा हिस्सा प्राप्त करना होता है। इन मतों से ही उम्मीदवार अपनी जमानत बचा पाता है।
चुनाव के दौरान उम्मीदवारों से जमानत के तौर पर एक रकम जमा कराई जाती है। जिसमें सामान्य (ओबीसी सहित) श्रेणी के लिए 25 हजार रुपये और अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए 12,500 रुपये जमानत राशि है। भाजपा और कांग्रेस ने यहां अपने 11-11 उम्मीदवार खड़े किये थे जिन्हें अच्छी मात्रा में मत प्राप्त हुए थे। अन्य दलों के उम्मीदवार अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए।