धनबाद। छत्तीसगढ़ के धनबाद जिले के केंदुआडीह थाने की पुलिस की हैवानियत सामने आई है। यहां मदद की गुहार लगाने वाले युवक को ही पुलिस ने न सिर्फ बड़ी बेरहमी से पीटा बल्कि थूक भी चटाया। मिली जानकारी के मुताबिक, उसे नीची जाति का कहकर अपमानित भी किया गया। पुलिस की पिटाई से युवक इतना जख्मी है कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है।
बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक अमित राजगंज दास टोला का रहने वाला है। उसने थाना प्रभारी और एक पुलिस कर्मी के खिलाफ लिखित शिकायत एसएसपी के यहां दर्ज कराई है। वहीं तत्काल कारवाई करते हुए एसएसपी ने डीएसपी विधि व्यवस्था दीपक कुमार को जांच के आदेश दिए हैं।
शिकायत के मुताबिक, युवक की पत्नी काफी दिनों से अपने मायके में रह रही थी। युवक उसे लेने के लिए अपने ससुराल गया हुआ था। वह वहां बैठ कर अपने ससुर से बातें कर रहा था। तभी उसका चचेरा साला राजन दास तीन चार लड़कों के साथ पहुंचा और मारपीट करने लगा। उसके बाद अमित के पिता ने 100 नंबर पर डायल कर पुलिस से मदद मांगी। केंदुआडीह थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को ही थाने ले कर गई।
वहां ले जाकर युवक की बर्बरता से पिटाई की। उसके साथ गाली गलौज की गई, थूक चाटने को बोला गया। जब युवक पिटाई से जख्मी हो गया तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।