रांची। मनी लॉउंड्रिंग मामले के आरोपी जेल में बंद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर अब अगली सुनवाई 10 जून को होगी । मंगलवार को झारखण्ड हाई कोर्ट ने जमानत याचिका ठुकराते हुए प्रवर्तन निदेशालय को शपथ पत्र के माध्यम से अपना जवाब देने के लिए 10 जून तक का समय दिया है।
आपको बता दें कि हेमंत सोरेन अपनी जमानत याचिका के लिए सोमवार को हाईकोर्ट पहुंचे थे। हेमंत सोरेन बरियातू स्थित 8.86 एकड़ जमीन घोटाले मामले में आरोपी हैं। इसी मामले में मंगलवार को झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति रंगन मुखोपाध्याय की अदालत में सुनवाई हुई। अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 10 जून का समय दिया है।
कोर्ट में पूर्व मुख्यमंत्री ने ईडी के सभी दावों को ख़ारिज करते हुए कहा कि उन पर लगे आरोप सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि जिस जमीन की बात की जा रही उसके किसी भी दस्तावेज पर उनके नाम नहीं हैं। इसलिए उन्हें जमानत मिलनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि गत 1 जनवरी 2024 को एक लंबी पूछताछ के बाद ईडी ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया था ।