---Advertisement---

किंगिस्तान से छत्तीसगढ़ की बेटी आयशा ने मुख्यमंत्री से मांगी मदद, कहां यहां कुछ भी ठीक नही, कराए घर वापसी

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के गोरिल्ला के ज्योतिपुर गांव निवासी आयशा राय ने किंगिस्तान से मुख्यमंत्री के सोशल मीडिया एक्स प्लेटफार्म पर टैग करके मदद की गोहार लगाई है। आयशा ने सीएम को बताया है कि किंगिस्तान में दूसरे देश के रहने वाले लोगों के साथ वहां के नागरिक गलत बर्ताव कर रहे हैं और मारपीट कर रहे हैं। ऐसे में सरकार उनकी मदद करें और गांव वापसी का रास्ता बनाएं।

एमबीबीएस की कर रही पढ़ाई

जानकारी के तहत आयशा राय की मां बिलासपुर सिम मेडिकल कॉलेज में पदस्थ है, जबकि उनके पिता की मौत पहले ही हो गई थी। वह किंगिस्तान एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए गई हुई है। जहां वह किंगिस्तान के लोगों के बर्ताव और वहां बढ़ते विवाद के चलते फंस गई और सरकार से मदद की गुहार लगा रही है।

घर वापसी के लिए कर रहे संपर्क

बताया जा रहा है कि किंगिस्तान में अचानक पिछले सप्ताह हुए विवाद के बाद वहां का माहौल खराब है और स्थिति बिगड़ गई है। दूसरे देश के लोगों के साथ गंभीर घटनाएं हो रही। जिसके चलते किंगिस्तान में रहकर पढ़ाई करने वाले भारतीय मूल के सभी बच्चे परेशान हैं और वह अपने स्वजनों से घर वापसी के लिए बात कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने की बात

किंगिस्तान में फंसे छत्तीसगढ़ के बच्चों से मुख्यमंत्री विष्णु देव ने बात की। माना जा रहा है कि जल्द ही राज्य सरकार किंगिस्तान में फसे छत्तीसगढ के लोगो को घर वापसी का रास्ता निकालेगी।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment