---Advertisement---

सूरा प्रेमियों के लिए अच्छी खबर, छत्तीसगढ़ में सरलता से मिल सकेगी शराब

By Viresh Singh

Published on:

---Advertisement---

छत्तीसगढ़। राज्य सरकार के आबकारी विभाग ने छत्तीसगढ़ में शराब शौकीनों के लिए सुविधा बढ़ाने ज्यादा संख्या में शराब दुकान और अहाता खोलने के लिए तैयारी कर ली है। माना जा रहा है कि चुनाव समाप्त होते ही टेंडर प्रक्रिया की जाएगी। खबरों के तहत छत्तीसगढ़ सरकार राज्य में नई शराब दुकान एवं अहाता खोलने वाली है। इसके लिए सरकार की तरफ से हरी झंडी दी गई है तो वही आबकारी विभाग इसके लिए तैयारी पूरी कर लिया है।
जानकारी के तहत छत्तीसगढ आबकारी विभाग ने 537 अहातों का टेंडर निकाला था। जिसमें से 457 आहातों को मंजूरी दी गई थी। वहीं अब 80 अहातों के लिए टेंडर प्रक्रिया फिर से जारी की जाएगी। जिसके लिए कागजी कार्यवाही पूरी कर ली गई है और माना जा रहा है कि चुनाव सामाप्त होते ही छत्तीसगढ आबकारी विभाग टेंडर की प्रक्रिया करेगा। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ में शराब की व्यापक पैमाने पर खपत होती है। यहां सूरा प्रेमियों की संख्या बहुतायत है, वहीं अब सरकार भी उन्हे सुविधा देने के लिए ज्यादा संख्या में शराब दुकान और अहाता खोलना का निर्णय ली है और इससे सरकार का राजस्व भी बढ़ेगा।

 

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x