छत्तीसगढ़। कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली है। राधिका के भाजपा में जाने से छत्तीसगढ़ की पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राधिका पर सवाल उठाते हुए पूछा कि राधिका बताएं कि आखिर डील कितने की हुई।
दरअसल छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लोकसभा के तीसरे चरण के मतदान में पाटन मतदान करने परिवार के साथ पहुंचे थे और वोट डालने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए राधिका खेड़ा के बीजेपी ज्वाइन करने पर उन्होंने सवाल उठा दिया है कि आखिर डील तो हुई और कितने की डील हुई…
ज्ञात हो कि बीते दिनों छत्तीसगढ़ में हुए राधिका खेड़ा के विवाद के बाद उन्होने पार्टी से अपना इस्तीफा दे दिया था और उन्होंने छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत कई नेताओं पर सवाल भी उठाए थे तो वहीं अब उन्होंने भाजपा ज्वाइन कर ली है। जिस पर भूपेश बघेल की टिप्पणी राधिका को लेकर सामने आ रही है।
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका ने भाजपा किया ज्वाइंन, एक्स सीएम भूपेश बघेल ने पूछा कितने में हुई डील
By Viresh Singh
Published on:
