---Advertisement---

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने दो सगे भाइयों को उतारा मौत के घाट, जन अदालत लगाकर की वारदात

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छठ वाही के जंगल में नक्सलियों ने दो सगे भाइयों को मौत के घाट उतार दिया है। जनकारी के तहत गुरूवार की सुबह जंगल में नक्सलियों ने जन अदालत लगाई थी। जहां वारदात को अंजाम दिए हैं। जिन दो सगे भाइयों कि नक्सलियों ने हत्या की है। उनकी पहचान मांडवी जोगा एवं मांडवी हुंगा के रूप में की गई है।

पुलिस कैंप के लिए दिए थे जमीन

जानकारी के तहत कुछ दिन पूर्व ही पुलिस का कैंप गांव में लगाया गया था। जो जानकारी आ रही उसके तहत नक्सलियों का शिकार हुए दो भाइयों ने शिविर लगाने के लिए अपनी जमीन पुलिस को दिए थें। माना जा रहा है कि नक्सलियों ने पुलिस मुख्बिरी की आशंका पर दोनों भाइयों को मौत के घाट उतार दिए।

नक्सली उन्मूलन से बौखलाए

दरअसल छत्तीसगढ़ में पुलिस और सेना द्वारा लगातार नक्सली उन्मूलन चलाया जा रहा है। सर्च ऑपरेशन जारी है। आधा सैकड़ा से ज्यादा नक्सली सेना से मुठभेड़ मारे जा चुके है। माना जा रहा है कि नक्सली उन्मूलन के चलते नक्सली बौखलाए हुए हैं और वे इस तरह की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। घटना के बाद पुलिस इस मामले की जांच करके हमलावरों की तलाश कर रही है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment