छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में हुए पीएससी घोटाले की जांच करने के लिए सीबीआई को केन्द्र सरकार ने मामला सौंप दिया है और इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है। जानकारी के तहत पूर्व की भूपेश बघेल सरकार में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में अनियमित एवं घोटाले का मामला सामने आया था। जिस पर भाजपा ने विधानसभा चुनाव से पहले सीजी पीएससी भर्ती में अनियमितता एवं घोटाले के आरोपों की जांच सीबीआई से कराए जाने का वादा किया था।
पीएम ने वादा किया पूरा
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने एक चुनावी सभा के दौरान कहा कि प्रदेश में हुए पीएससी घोटाले की जांच सीबीआई से कराने का वादा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो किया था वह पूरा हो गया है और उन्होंने अपने वादे को पूरा करते हुए सीबीआई से जांच पूरा मामला सौप दिया है।
2021 का है मामला
जानकारी के तहत पीएससी परीक्षा 2021 में अनियमित का आरोप लगाते हुए राज्य के युवाओं में बेहद आक्रोश था और इसको लेकर युवाओं ने धरना प्रदर्शन भी किया था। प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य के युवाओं से वादा किया था कि वह इसकी जांच करवाएंगे और उन्होंने अपनी गारंटी को पूरा करते हुए छत्तीसगढ़ पीएससी भर्ती घोटाली की जांच करने के लिए सीबीआई को अनुमति दी है, बता दे की छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनने के बाद 3 जनवरी 2024 को कैबिनेट की बैठक में पीएससी घोटाले की जांच करने के लिए निर्णय लिया था। जानकारी के तहत सीजीपीएससी परीक्षा 2021 में राज्य के 12 विभागों के लिए 170 पदों पर भर्ती की चयन सूची जारी की गई थी। इस चयन सूची को लेकर युवाओं द्वारा भाई-भतीजा बाद और गड़बड़ी को लेकर शिकायत की गई थी। इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई है। जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो सकें।