---Advertisement---

जुलाई में छुट्टियों की भरमार, 12 दिन नहीं खुलेंगे बैंक, देखें आपके शहर में कब बंद रहेंगे

By Shashikant Mishra

Published on:

Click Now

नई दिल्ली । आज के समय में जब हमें बैंकिंग से जुड़ा कोई काम होता है तो हमारे कई काम ऑनलाइन ही हो जाते हैं। जैसे- किसी को पैसे भेजने हों, लोन के लिए आवेदन करना हो, एटीएम कार्ड नया मंगवाना हो आदि। यहां तक कि पैसे भी एटीएम से जब चाहें तब निकाल सकते हैं। हालांकि, अब भी कई कामों के लिए हमें बैंक जाना पड़ता है। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि अगर आप किसी काम से बैंक जा रहे हैं तो पहले ये जान लें कि किस-किस दिन बैंक बंद रह सकते हैं। दरअसल, अगले महीने जुलाई में बैंकों की छुट्टी की लिस्ट आप यहां देख सकते हैं और जान सकते हैं कि किस दिन बैंक बंद रहेंगे।

जुलाई में इस-इस दिन बंद रहेंगे बैंक:-

3, 6 और 7 जुलाई को
3 जुलाई को बेह दीनखलाम की वजह से शिलांग के बैंक बंद रहेंगे। जबकि, 6 जुलाई को मिजो हमीचे इंसुइहखौम पावल यानी एमएचआईपी दिवस के मौके पर अजवाल में और 7 जुलाई को रविवार की छुट्टी के कारण पूरे देश के बैंकों में छुट्टी रहेगी।

8, 9 और 13 जुलाई को
8 जुलाई को कांग-रथयात्रा के कारण इंफाल में, 9 जुलाई को द्रुक्पा त्से-जी की वजह से गंगटोक में और 13 जुलाई को महीने का दूसरा शनिवार है जिसके कारण इस दिन पूरे देश के सभी बैंक बंद रहेंगे।

14, 16 और 17 जुलाई को
14 जुलाई को रविवार है इसलिए इस दिन पूरे देश के सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी। वहीं, 16 जुलाई को उत्तराखंड का मशहूर त्योहार हरेला है जिसके कारण प्रदेश की राजधानी देहरादून के बैंक बंद रहेंगे
17 जुलाई को मुहर्रम होने के कारण देश के कई राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

21, 27 और 28 जुलाई को
21 जुलाई को रविवार की छुट्टी के कारण पूरे देश के सभी बैंक और 27 जुलाई को चौथा शनिवार होने के कारण देश के सभी बैंक बंद रहेंगे। जबकि, 28 जुलाई को रविवार है जिसके कारण इस दिन पूरे देश के सभी बैंकों में छुट्टी रहेगी।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment