---Advertisement---

एलपीजी सिलेंडर से लेकर बैंक चार्ज तक, 1 मई से बदल जाएंगे ये बड़े नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

By Shashikant Mishra

Published on:

Click Now

नई दिल्ली। हर महीने की पहली तारीख को देशभर में कई बदलाव होते हैं। इन बदलावों का असर आम आदमी की जेब पर पड़ता है। अप्रैल का महीना खत्म होने वाला है। जल्द ही मई का महीना शुरू होगा। 1 मई से कई बदलाव होंगे, जो आम आदमी की रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े हैं। एलपीजी सिलेंडर से लेकर बैंक चार्ज तक कई चीजें बदल जाएंगी। आइए जानते हैं 1 मई 2024 से क्या बदलाव होने जा रहा है।

एलपीजी सिलेंडर की कीमत

एलपीजी सिलेंडर की कीमत हर महीने के पहले दिन बदलती है। गैस की कीमत तेल विपणन कंपनियां तय करती हैं। 14 किलो के घरेलू और 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर के दाम निर्धारित करती है। साथ ही पीएनजी और सीएनजी के दाम कंपनियां अपडेट करती हैं।

यस बैंक से जुड़े नियम

यस बैंक की वेबसाइट के अनुसार, 1 मई से बचत खाते पर लगने वाले मिनिमम एवरेज बैलेंस में बदलाव किया जाएगा। अकाउंट प्रो मैक्स में न्यूनतम बैलेंस 50 हजार रुपये होगा। जिस पर अधिकतम एक हजार रुपये चार्ज लगेगा। सेविंग अकाउंट प्रो प्लस, यस एसेंस एसए और यस रेस्पेक्ट एसए में न्यूनतम बैलेंस 25 हजार रुपये होगा। इन खाते के लिए मैक्सिमम चार्ज 750 रुपये तय की गई है। साथ ही सेविंग अकाउंट प्रो में न्यूनतम बैलेंस दस हजार रुपये बनाए रखना होगा। शुल्क की अधिकतम सीमा 750 रुपये तय की गई है।

ICICI बैंक के नियम में होगा बदलाव

ICICI बैंक ने बचत खाते से जुड़े सर्विस चार्ज नियमों में बदलाव किया है। डेबिट कार्ड के लिए शहरी इलाकों में 200 रुपये और ग्रामीण इलाकों में 99 रुपये वार्षिक शुल्क देना होगा। अब बैंक 25 पेज की चेकबुक के लिए शुल्क नहीं देना होगा। हालांकि इसके बाद प्रति चेक चार रुपये का शुल्क लगेगा। ये बदलाव 1 मई से प्रभावी होंगे। IMPS के जरिए ट्रांजेक्शन पर 2.50 से 15 रुपये के बीच चार्ज लगेगा।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment