---Advertisement---

अमित शाह का ऐलान, 2026 तक नक्सल मुक्त होगा छत्तीसगढ़, 25 लाख के इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इन दिनों छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। उनके दौरे से पहले सुकमा में सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 नक्सलियों को गिरफ्तार किया और भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है। सर्च ऑपरेशन के दौरान यह कार्रवाई हुई, जिसकी पुष्टि सुकमा के एसपी किरण चव्हाण ने की है। इसके साथ ही, एक नक्सली दंपति समेत 5 हार्डकोर नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। इनमें से दो नक्सलियों पर 8-8 लाख रुपये का इनाम था। कुल 25 लाख रुपये के इनामी नक्सलियों ने सरेंडर किया है।

रविवार को अपने दौरे के पहले दिन अमित शाह ने रायपुर में पुलिस परेड ग्राउंड में छत्तीसगढ़ पुलिस को ‘राष्ट्रपति का निशान’ प्रदान किया। यह सम्मान सशस्त्र बलों और पुलिस संगठनों को उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए दिया जाता है। इस मौके पर गृह मंत्री ने छत्तीसगढ़ पुलिस की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने 25 साल में राष्ट्रपति का विश्वास जीतकर यह सम्मान प्राप्त किया है, जो गर्व की बात है।

अमित शाह ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस नक्सलवाद के खिलाफ प्रभावी कदम उठा रही है और 31 मार्च 2026 तक राज्य को नक्सल मुक्त बनाने का लक्ष्य है। छत्तीसगढ़ पुलिस ने नक्सलवाद के खिलाफ कठिन चुनौतियों का सामना करते हुए अपनी एक अलग पहचान बनाई है।

नक्सलियों के खिलाफ सरकार के प्रयासों से बड़ी सफलता मिली है। जनवरी 2024 से अब तक 215 नक्सली मारे गए हैं, 874 गिरफ्तार हुए हैं और 787 ने आत्मसमर्पण किया है। कुल मिलाकर 1500 नक्सलियों को निष्क्रिय किया गया है। शाह 16 दिसंबर को जगदलपुर में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देंगे और नक्सल हिंसा में मारे गए लोगों के परिवारों से मिलेंगे। वे सुरक्षा कैंप का निरीक्षण करेंगे और जवानों के साथ भोजन भी करेंगे।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment