---Advertisement---

मुलकी पहाड़ में 11 हाथियों के दल का कहर, झोपड़ियों को किया तहस-नहस, दो-भाई बहनों की मौत

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के प्रेमनगर इलाके में स्थित मुलकी पहाड़ में जंगली हाथियों के एक दल ने देर रात एक पंडो जनजाति के परिवार की झोपड़ी पर हमला किया, जिसमें दो सगे भाई-बहन की जान चली गई। घटना शनिवार रात बजे की है।

बताया जा रहा है कि उस समय 11 हाथियों का यह दल अचानक पंडो परिवार की झोपड़ी तक पहुंचा और हमला कर दिया। इस हादसे में 12 वर्षीय दीशु पंडो और उसकी 5 वर्षीय बहन काजल पंडो हाथियों के हमले में मारे गए, जबकि एक अन्य 5 वर्षीय बच्चा झोपड़ी के भीतर छिप कर अपनी जान बचाने में सफल रहा। माता-पिता अपने दो बच्चों के साथ भागकर सुरक्षित स्थान पर पहुंच गए।

घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग एवं वन विकास निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे। रामानुजनगर के रेंजर रामचंद्र प्रजापति ने मृतक बच्चों के पिता, बिखु राम पंडो को 50,000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की है।

प्रेमनगर क्षेत्र में अक्सर हाथियों का आना-जाना लगा रहता है, जो कि कोरिया और कोरबा क्षेत्र से यहां विचरण करते हैं। घटना के समय पंडो परिवार गहरी नींद में था और हाथियों के अचानक हमले से घबराहट में आ गया। इस हादसे में दो बच्चे झोपड़ी में फंसे रह गए और मारे गए। वहीं, हाथियों ने पास स्थित बिखु राम पंडो के पिता रतन पंडो की झोपड़ी को भी नुकसान पहुंचाया।

यह घटना वन विकास निगम के क्षेत्र कक्ष क्रमांक 1945 में हुई है। अधिकारियों ने पाया कि पिछले एक साल से इस क्षेत्र में तीन पंडो परिवार अतिक्रमण कर गाय चराने का काम कर रहे हैं।

4o
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x