भोपाल। बैतूल-भोपाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार देर रात नागपुर से भोपाल की ओर जा रही एक यात्री बस तेज रफ्तार के चलते बेकाबू होकर भौंरा धपाड़ा के पास पलट गई। इस हादसे में बस में सवार 32 में से 28 यात्री घायल हो गए, जिनमें से 8 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर और जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
पुलिस और राहत दल की त्वरित कार्रवाई से घायलों को समय पर चिकित्सा सहायता मिल सकी। हादसे के बाद हाईवे पर पलटी बस को क्रेन की मदद से हटाया गया, जिससे मार्ग को फिर से चालू किया जा सका।