भोपाल। मध्यप्रदेश के 20 जिलों में अब तक 10 लाख स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं, जिनमें भोपाल के विभिन्न परिसरों में 35 हजार स्मार्ट मीटर शामिल हैं। रविवार को केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय के संयुक्त सचिव शशांक मिश्रा ने भोपाल में इन स्मार्ट मीटरों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर के फायदे समझाए और मोबाइल एप इंस्टॉल करने के लिए प्रेरित किया।
निरीक्षण के दौरान कंपनी के निदेशक (वाणिज्य) सुधीर कुमार श्रीवास्तव, महाप्रबंधक शहर बीबीएस परिहार सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। श्री मिश्रा ने दानिशकुंज और विराशा हाइट्स में उपभोक्ताओं से चर्चा की और स्मार्ट मीटर के माध्यम से मिलने वाले लाभों की जानकारी दी।
स्मार्ट मीटर के लाभ
- सुरक्षा निधि से छूट: उपभोक्ताओं को जमा की गई सुरक्षा निधि पर छूट मिलेगी।
- पहला रिचार्ज सुरक्षा राशि से: उपभोक्ता जमा की गई सुरक्षा राशि से पहला रिचार्ज कर सकते हैं।
- बिल में 25 पैसे प्रति यूनिट की छूट: घरेलू और गैर-घरेलू बिलों में प्रति यूनिट 25 पैसे की छूट दी जा रही है।
- रियल-टाइम जानकारी: मोबाइल एप के जरिए उपभोक्ता हर 15 मिनट में विद्युत खपत और बैलेंस राशि की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
- बैलेंस खत्म होने पर तीन दिन का समय: बैलेंस समाप्त होने के बाद भी उपभोक्ताओं को तीन दिन तक रिचार्ज कराने का अवसर मिलेगा।
स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं को न केवल टैरिफ में छूट मिल रही है बल्कि भविष्य में सोलर रूफटॉप कनेक्शन लेने पर नया मीटर मॉडेम खरीदने की भी आवश्यकता नहीं होगी।