---Advertisement---

छत्तीसगढ़: नक्सलियों को हथियार सप्लाई करने वाले दो आरोपियों को NIA ने यूपी से किया गिरफ्तार

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों को हथियार और गोला-बारूद सप्लाई करने के मामले में एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) ने एक और महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। शुक्रवार को दो प्रमुख आरोपियों, सुधीर त्रिपाठी और सूरज निषाद, को गिरफ्तार किया गया, जो उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के निवासी हैं। अब तक इस मामले में कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

एनआईए ने जनवरी 2023 में चार अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया था, जिनके पास से स्थानीय पुलिस ने हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए थे। आरोपियों पर शस्त्र अधिनियम, यूएपीए (गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम) और आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

जांच में सामने आया है कि सुधीर और सूरज नक्सलियों के संपर्क में थे और छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में नक्सलियों को  हथियार और गोला-बारूद की सप्लाई करते थे। एनआईए ने यह भी पाया कि दोनों आरोपी नियमित संपर्क में थे और नक्सलियों को साजो-सामान संबंधी सहायता प्रदान कर रहे थे।

एनआईए ने इस मामले में अपनी कार्रवाई तेज कर दी है और पहले गिरफ्तार किए गए आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया है। इस संगठित आपूर्ति नेटवर्क से नक्सलियों की गतिविधियों को बढ़ावा मिल रहा था।

इस मामले में स्थानीय पुलिस और सुरक्षा बलों ने एनआईए को ठिकानों की जानकारी देने और गिरफ्तारी में सहयोग करके महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x