भोपाल। सागर में आज (27 सितंबर) रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आयोजित किया गया, जिसमें देश भर से 60 से अधिक बड़े उद्योगपति शामिल हुए। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसका उद्घाटन किया और उद्योगपतियों से वन-टू-वन चर्चा की। इस कार्यक्रम का आयोजन जवाहर लाल नेहरू पुलिस अकादमी ग्राउंड में हुआ, जिसके लिए दो हफ्ते से अधिक समय तक तैयारियां की गईं।
इस कॉन्क्लेव में पर्यटन, खनिज, कुटीर उद्योग, फूड प्रोसेसिंग, टेक्सटाइल और आईटी क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं पर जोर दिया गया है। यह कार्यक्रम उज्जैन, जबलपुर और ग्वालियर के बाद सागर में आयोजित किया गया। इसमें 4500 से अधिक उद्योगपतियों ने पंजीकरण कराया, जिनमें कई अंतरराष्ट्रीय निवेशक भी शामिल हैं।
विभिन्न क्षेत्रों में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों से अलग-अलग मुलाकात कर उनसे चर्चा की। आयोजन के समापन पर राज्य सरकार द्वारा संभावित निवेश प्रस्तावों की घोषणा भी की जाएगी, जिसमें प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में उद्योगों के लिए भूमि आवंटन और अन्य सुविधाओं की जानकारी दी जाएगी।