भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपने विधायकों को निर्देश दिया है कि वो हफ्ते में दो दिन राजधानी भोपाल में रहेंगे। मुख्यमंत्री के नई व्यवस्था के तहत विधायकों का सोमवार और मंगलवार को भोपाल में रहना अनिवार्य होगा। यह विधायक भोपाल में रह कर अपने अपने क्षेत्र के विकास कार्यों से के लिए मुख्यमंत्री और मंत्री से मुलाकात और बात करेंगे।
इस योजना का मकसद राज्य में चल रहे विकास कार्यों में गति लाना है। बीजेपी विधायक विधानसभा क्षेत्रों के रोडमैप पर मुख्यमंत्री और मंत्रियों से चर्चा करेंगे। इस दौरान विधायकों, मंत्रियों और मुख्यमंत्री के बीच सीधा संवाद कायम होगा।
बता दें कि मुख्यमंत्री की तरफ से सभी मंत्रियों को सोमवार और मंगलवार को भोपाल में रहने का निर्देश मिल चुका है। अब सभी जनप्रतिनिधि भोपाल में दो दिन रहने वाले हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कैबिनेट की बैठक में मंत्रियों से अनौपचारिक संवाद किया। इसी दौरान उन्होंने कहा कि सोमवार और मंगलवार को विधायक भोपाल में रुककर उनसे मुलाकात करेंगे।
गौरतलब है कि पिछले महीने मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विधायकों के साथ मुलाक़ात की थी। जहाँ विधायकों ने शिकायत की कि मंत्रियों से मुलाक़ात नहीं पाती जिसके कारण क्षेत्र की समस्याओं का समाधान नहीं हो पाता। विधायकों को सुनने के बाद ही मुख्यमंत्री ने इस नई व्यवस्था का निर्देश दिया है।