---Advertisement---

जादू टोना के शक में महिला की पीट-पीट कर हत्या, तीन गिरफ्तार

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

लखनऊ। यूपी के बलिया में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां जादू टोना को लेकर हुए विवाद में एक महिला की मौत हो गई और चार अन्य व्यक्ति घायल हो गए। घटना बलिया के रेवती थाना क्षेत्र की है। पुलिस इस मामले में कार्रवाई करते हुए सात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार की रात साढ़े नौ बजे जादू टोना को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हुआ। झगड़ा मार पीट में बदल गया। दोनों पक्ष एक दूसरे पर टूट पड़े। एक महिला राज मुनी देवी को लाठी-डंडे से इतनी बुरी तरह मारा की उसकी मौत हो गई जबकि महिला के दो बेटे गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक के बेटे में पुलिस में शिकायत की जिसके बाद सात लोगों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या) के तहत नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

बैरिया क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) मोहम्मद उस्मान ने बताया कि दरअसल गत 15 जून को कोलकाता में मृतका के मृतका के गांव हड़िया कला गांव के शिव प्रसाद की बेटी रूपा मौत हो गई थी। रूपा के परिवारवालों को शक था की उनकी बेटी कि मौत मृतक राज मुनी देवी के टोन टोटके से हुई है। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में जमकर लड़ाई हुई। 

  

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x