भोपाल। मध्य प्रदेश से एक रूह कंपा देने वाली घटना सामने आ रही है। यह एक सगे बेटे ने पहले तो अपनी माँ की गला घोटकर हत्या की फिर उसके शव को कुएं में फेंक दिया। घटना के सामने आने के बाद लोगों में सनसनी का विषय बना हुआ है।
कलयुग में कुछ भी हो सकता है। जिस माँ को लोग भगवान मानते थे उसे बोझ समझने लगे हैं। ऐसे ही मामला बैरसिया से आया है। यहां की एक 62 वर्षीय महिला लक्ष्मी बाई राजपूत 1 जून को लापता हो गई थी। घरवाले उसे तलाश करते रहे। पुलिस स्टेशन में उसकी गुमशुदगी रिपोर्ट लिखवाई गई।
तीन दिनों की तलाश के बाद पास के कुएं में लक्ष्मी की सड़ी-गली लाश तैरती हुई मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उसका एक हाथ भी गायब था। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
शुरूआती जांच में उसके ही बेटे पर शक हुआ। जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।