---Advertisement---

दिल्ली में इंडिया गठबंधन का मंथन, ममता-महबूबा ने बनाई दूरी

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में मतदान का कार्य एक जून से पूरा हो रहा वहीं 4 जून को होने वाली मतगणना एवं नतीजे पर रणनीति बनाने के लिए इंडिया गठबंधन के नेताओं की एक बैठक दिल्ली में हो रही है। यह बैठक कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के द्वारा बुलाई गई है और उनके आवास में यह बैठक हो रही है। जहां बैठक में चर्चा करके इंडिया गठबंधन के नेता अपनी रणनीति बना रहे हैं।

ममता और महबूबा नही ले रही हिस्सा

मीडिया खबरों के तहत इंडिया गठबंधन की आयोजित बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पीडीपी की प्रमुख महबूबा शामिल नहीं हो रही है, हालांकि ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में हो रहे आखिरी चरण के मतदान की बात कहते हुए बैठक में न पहुच पाने की बात कही है। तो वही मुक्ति महबूबा भी अपने निजी कार्यो के चलते दिल्ली से दूरी बनाई है। ज्ञात हो कि इंडिया गठबंधन में कांग्रेस के अलावा सीपीएम, डीएमके आम आदमी पार्टी, आरजेडी, शिवसेना, समाजवादी पार्टी, एनसीपी जैसी राजनीतिक पार्टियों शामिल हैं और उनके मुखिया इस बैठक में हिस्सा ले रहे हैं।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment