रीवा। बेटी जब घर में ही सुरक्षित ना हो तो बाहर की कौन कहे। पिता और पुत्री के रिश्ते को शर्मसार करने वाला एक मामला रीवा शहर की समान थाना क्षेत्र से सामने आ रहा है। जहां पिता की इस गंदी हरकत से परेशान बेटी अंततः थाना पहुंची और आरोपी पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अपराध दर्ज करके आरोपी पिता के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक लाल ने मामले के संबंध में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि नाबालिक बेटी के द्वारा पिता के खिलाफ शिकायत की गई है और इस पर कार्रवाई की जा ही है। पुलिस के अनुसार तकरीबन ढाई माह से पिता बेटी को अपने झांसे में लेकर उसका दैहिक शोषण कर रहा था।
बताया जाता है कि बेटी की मां नर्स की नौकरी करती है और वह ड्यूटी पर चली जाती। जहां आरोपी पिता बेटी का दैहिक शोषण कर रहा था। लंबे समय से पिता की इस गलत हरकत का अंतत पर्दाफाश हो गया और बेटी की शिकायत पर पुलिस मामले में कार्यवाही कर रही है। ज्ञात हो कि बेटी के लिए सबसे सुरक्षा देने वाले माता-पिता और भाई का रिश्ता माना जाता है, लेकिन जब पिता ही कलयुगी हो जाए तो बेटी का बचपन कैसे सुरक्षित कर पाएगा।